Mahendragarh District (Haryana)

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के 70 राजपूतों के गांव की लिस्ट व अन्य व्योरा
Ajay Pal Thakur :writing_hand:

=================================
(1) श्यामपुरा सतनाली के पास शेखावत राजपूतो का राजस्थान की सीमा से लगता हुआ बहुत ही गणमान्य गांव है गांव में काफी लोग सरकारी सेवा में है कंवर मदन सिंह शेखावत गांव के पहले वकील चार बार गांव के सरपंच तथा एक बार महेन्द्रगढ बार एसोसिएशन के प्रधान व पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल के नजदीक रहते हुए उनकी सरकार मे हरियाणा मार्केट कमेटी के सदस्य रहे व हरियाणा विकास पार्टी के एक्जीक्यूटिव मेम्बर रहे दो बार महेन्द्रगढ से विधायक का चुनाव लड़ा अच्छे खासे वोट लिए व पुरे हरियाणा के राजपूत सभा के प्रधान रह चुके है गांव मे सबसे बडे जमींदार भी है नरेश सिंह शेखावत गांव के बड़े जमींदार के बेटे है वर्तमान मे सीआरपीएफ में DSP है अमित सिंह शेखावत गांव के पहले HCS है वर्तमान मे हिसार मे जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी है हंसराज सिंह शेखावत श्यामपुरा भारतीय जनता पार्टी जिला महेन्द्रगढ के वरिष्ठ नेता है व दंबग प्रवरति के है व सामाजिक कार्यकर्ता व आमजन की आवाज को उठाते है तथा वर्तमान मे राजपूत सभा महेन्द्रगढ के उप प्रधान है तथा राजपूत धर्मशाला बनाने मे अहम भुमिका निभा रहे है !

(2)जड़वा शेखावत गोत्र के राजपूतो गांव जडवा पूर्व जिला पार्षद मनोज सिंह पहलवान है जनरल सीट पर हमेशा राजपूत संरपच रहता आये है !

(3)बीर सिंह बास {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(4.) सोहडी {शेखावत} राजपूतो का गांव है !

(5 )नगला शेखावत सतनाली राजपूतो का गांव है !

(6) सतनाली कस्बा है शेखावत गोत्र के राजपूत है
यह कस्बा व उप तहसील है रिवाड़ी से लुहारू रेल लाइन पर रेलवे स्टेशन है यह इलाका राजपूत बाहुल्य है संरपच राजपूत रहता है पूर्व मे तीन बार सतनाली के संरपच रहे ठाकुर भागीरथ सिंह एक बार जिला पार्षद व उप जिला प्रमुख रहे हजकां से विधायक का चुनाव लड़ा व सवाई सिंह राठौड़ पूर्व मे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष व वर्तमान मे राजपूत सभा महेन्द्रगढ के जिला अध्यक्ष है!

(7)ढाणा शेखावत गोत्र के राजपूतो का राजस्थान बाडर पर बसा गांव है पूर्व संरपच राजेन्द्र सिंह शेखावत 2019 मे INLD से विधायक का चुनाव लड़ा अच्छे वोट लिए

(8.)नावा तंवर राजपूतो का गांव है !

(9)खुडाना तंवर राजपूतो का गांव है गांव खुडाना मैं
तवरों की देवी चिलाय माता का मंदिर है पहाड़ी के ऊपर

(10)गढी तंवर राजपूतो का गांव है !

(11) बसई तंवर गोत्र के राजपूतो का बडा गांव है संयुक्त हरियाणा पंजाब मे विधायक ठाकुर मंगल सिंह का गांव है तथा वर्तमान मे मार्केट कमेटी महेन्द्रगढ के चैयरमैन डालू सिंह तंवर इसी गांव से है बसई बत्तीसी तवर गांव है जिसका निकासा पाटन तवरवाटी राजस्थान के बुचारा गांव से है !

(12) भुरजट तंवर राजपूतो का गांव है !

(13) डिगरोता, तंवर राजपूतो का गांव है !

(14)पहाड़वास चौहान राजपूतो का गांव है !

(15)धौली तंवर राजपूतो का गांव है !

(16) जाट तंवर राजपूतो का गांव है !

(17.) पाली तंवर राजपूतो का गांव है राजनितिक प्रभाव साली गांव है यहां पर केन्द्रय विश्वविधालय पाली के नाम है पढ़ाई का मुख्य हब है पाली महेन्द्रगढ विधानसभा की राजनीतिक व विधायक तैय करने वाला गांव है दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा मेला बाबा जयराम दास का यही पर लगता है ये भी राजपूत थे केन्द्रीय विश्वविद्यालय यही है 2014 मे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी गांव में आये थे !

(18).जेरपुर तंवर गोत्र के राजपूतो का गांव है यह 800 के लगभग वोट है !

(19.) झगडोली तंवर राजपूतो का गांव है ! यहां लगभग 800 वोट है ! गांव में बड़े जमींदार है गांव झगडौली से बिर्गेडियर जगदीप चौहान सेना की कमान व निरंजन सिंह bsf में कमांडेंट व रविन्द्र तंवर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मे ब्लाक अध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए युवाअों को समाज के प्रति जागरूक करने के साथ साथ सामाजिक कार्यों मे अहम भूमिका अदा करते हैं!

(20). बुचावास तंवर गोत्र के राजपूतो का गांव है यहां लगभग 1000 वोट है बुचावास से स्वर्गीय श्री रोतान सिंह तंवर के पुत्र किरणपाल सिंह तंवर वर्तमान मे भारतीय फौज में लैफ्टीनेन्ट कर्नल के तौर पर देश सेवा कर रहे हैं!
(21). निम्बेड़ा {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(22)सोहला {बडगूजर} राजपूतो का गांव है !

(23) चिंतलाग तंवर गोत्र के राजपूतो का बडा गांव
पूर्व इनेलो प्रत्याशी निर्मला तंवर इसी गांव से है !

(24). भांडेर ऊंची {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(25) निंबी {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(26)सिगड़ी राजपूत {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(27)देवराली {बडगूजर}राजपूतो का गांव है !

(28)खुडाना बास तवर गोत्र के राजपुतो का गांव है खुडाना बडा राजपूतो का गांव जहां सरकार IMTबना रही है वर्तमान मे गांव की लड़की रितु तंवर जिला पार्षद है !

(29)कान्टी चौहान राजपूतो का गांव है गांव में लगभग 3000 वोट है गांव काफी सम्पन्य और पढ़ाई व सरकारी सर्विस का स्तर बहुत उच्चा है ठाकुर दुर्गपाल सिंह चौहान आईपीएस जो ओडिशा के adgp से सेवानिवृत है उनके बेटे आईएएस शरत कुमार who में निदेशक है सत्यपाल सिंह चौहान टैक्ससेशन में dto और उनके पुत्र पुष्पेंदर चौहान hcs adc गुरुग्राम से रिटायर हुए धर्मपाल सिंह चौहान deeo नेपाल सिंह dtp नरेंद्र चौहान ddpo व अन्य विभागों में काफी लोग सरकारी सर्विस पर है गांव के सरपंच देविंदर सिंह सामाजिक कार्य करता है !

(30)).खेड़ी.चौहान राजपतों का गांव है लगभाग 1500 वोट है !

(31).बास.चौहान गोत्र के राजपूत है गांव में लगभग 1200 वोट है !

(32).नीरपुर. अटेली के पास चौहान राजपूतो का गांव है यहां 650 के लगभग वोट है व प्रधानाचार्य संतोष सिंह चौहान योगिन्दर सिंह चौहान मास्टर रणपाल सिंह चौहान cdpo शांति चौहान si सतपाल सिंह मेहन्द्र सिंह राजस्थान पुलिस राजवीर चौहान अटेली पंचायत समिति के उप प्रधान है व वेदप्रकास ओमप्रकाश गांव के बड़े जमींदार है इनके बेटे राहुल चौहान गांव के सरपंच है इसी गांव के है सतपाल सिंह चौहान पूर्व में दो बार सरपंच रहे है अजय सिंह बीजेपी युवा नेता है ! गांव में भगवानदास महाराज गोगा जी महाराज का मंदिर है हर साल मेला लगता है लोगो में काफी मान्यता है !

(33).खोड़. चौहान राजपूत का मजबूत दबंग गांव हैं महेंद्रगढ़ जिले का बड़ा गांव है 2400 के लगभग वोट हैं राजपूतों बल्लू मान सिंह जुझार के नाम से प्रसिद्ध है उनकी मूर्ति बना रखी है गांव में दो कैप्टन है भीम सिंह चौहान सूरज सिंह चौहान दिल्ली पुलिस में डीअसपी प्यारेलाल बीएसएफ में एएसआई रविंदर सिंह राजपूत सीआरपीआफ में एएस संदीप सिंह राजपूत गवर्नमेंट का हॉस्पिटल क्लर्क बाबू राजपाल सिंह सरकारी सेवा मे काफी लोग है adv सुरेश सिंह चौहान जिनोह्णे एकलव्य शूटिंग रेंज खोल रखा है गांव में इनके परिवार के पास ही सबसे ज्यादा जमीन है फिलहाल इनके दादाजी थे मास्टर दान सिंह और उनके बड़े भाई हरिद्वारी सिंह इनकी जमीन में ही अटेली बस स्टैंड बना हुआ है।सुरेश चौहान के पिता स्व जितेंद्र सिंह थे योगेश सिंह शेखावत ज्योति राजपूत वकील है पौराणिक गांव है सती माता का मंदिर है ठाकुर जी का मंदिर है जाहरवीर गोगा जी का मंदिर है भादवा में मेला लगता है अच्छी मानता है आसपास के 15 गावो के लोग आते हैं बाबा की धोख खाने के लिए गांव में चारों तरफ मूर्ति बना रखी है स्व सरपंच शिवचरण सिंह राजपूत 3 योजना लगातार सरपंच रहे हैं सरपंच उदय सिंह निर्विरोध सरपंच रहे हैं b.Ed तक कॉलेज अटली मंडी एरिया में अच्छा नाम है !खोड सबसे मजबूत चौहानों का गांव है गांव में तँवर गोत्र राजपूत भी है।सुरेश चौहान के पिता स्व जितेंद्र सिंह थे जो जिला परिषद में सरकारी सेवा में थे सतपाल जी पिछली योजना में थे !

(34).भोडी. चौहान गोत्र के राजपूतो का गांव है !

(35).कटकैई.चौहान राजपूतो का गांव है यहां लगभग 800 वोट राजपूतो के है गांव की सरपंच किरसना देवी पत्नी अजय सिंह चौहान है बजरंग सिंह चौहान ras राजस्थान में उपायुक्त है इसी गांव के है !

(36).गुज्जरवास चौहान और तंवर राजपूतो का गांव है यहां राजपूतो के 600 के लगभग वोट है पूर्व सरपंच स्व जयनारायण चौहान दो बार सरपंच रहे कप्टन बाघ सिंह के पोत्र संजय सिंह चौहान सेना में nda pass out मेजर के पद पर है रामपाल सिंह चौहान राजस्थान पुलिस में si के बाद spg में cm सिक्योरटी pm सिक्योरटी में 10 साल सेवा की सुनील नम्बरदार सामाजिक कार्यकर्ता व बृजपाल सिंह ACB में सी आई से सेवानिवृत्त हुए हैं। महेश सिंह की माता जी माया देवी पिछली योजना में सरपंच रही हैं, ओमप्रकाश चौहान व्याख्याता हैं, महेश सिंह व्याख्याता है, देवेंद्र सिंह CBSE नई दिल्ली में कार्यरत हैं, व कृष्ण सिंह चौहान केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर राजस्थान है उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अनिता राठौड़ गांव की पहली राजपूत महिला है जो सरकारी विद्यालय में शिक्षिका है।

(37)भोजावास. {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(38).महासर. {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(39)गढी, {चौहान} राजपूतो का गांव है !

(40)खारीवाडा {चौहान} राजपूतो का गांव है !

(41).मोहनपुर चौहान राजपूतो का गांव है महेंद्रगढ़ जिले के इसमें स्वर्गीय ठाकुर रति पाल सिंह गांव के सबसे बड़े जागीरदार हैं

(42)ईसराना. {चौहान} राजपूतो का गांव है !

(43)कपूरी. {चौहान} राजपूतो का गांव है !

(44) कैमला तंवर राजपूतो का गांव है महेंद्रगढ़ जिले का गांव कैमला जोकि गांव धानूधा से निकलकर बसा हुआ गांव है कैमला के बड़े जमीदार ठाकुर गुरदयाल सिंह है इनकी पोती मोनिका तंवर जो कि पीजीआई रोहतक में कार्यरत है

(45).धनौन्दा तंवर राजपूतो का गांव है गांव में 4500 के लगभग वोट है इस गांव के पहले हरियाणा पुलिस के थानेदार श्री भगवान सिंह तंवर जीनके दादा श्री अर्जुन सिंह जो गांव के सबसे बड़े जमीदार थे पंद्रह सौ बीघा जमीन मिल्कियत है गांव से सेना में बहुत से युवा हैं कर्नल विनोद सिंह तंवर फिलहाल सेना में कार्यरत है फिल्म डायरेक्टर सतीश कौशिक भी इसी गांव से हैं गांव में बाबा दयाल का विशाल मेला लगता है और फुटबॉल की दक्षिणी हरियाणा में सबसे बड़ी प्रतियोगिता करवाई जाती है गांव से राहुल जो कि संतोष ट्रॉफी खेल चुके हैं ठाकुर अतरलाल जी सामाजिक कार्यकर्ता भी इसी गांव से आते हैं इन्होंने अटेली हल्के से एमएलए का चुनाव भी लड़ा है !

(46)पाथेडा.तंवर राजपूतो का गांव है गांव में 2000 के लगभग वोट है गांव में सेना व सरकार सेवा मे काफी लोग है सचिन तंवर इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी है पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर इसी गांव से है व सतपाल तंवर जिला पार्षद राजपूत समाज के कार्यकरता है !

(47)अगिहार. गौंड गोत्र के राजपूतो का गांव है !

(48).खेड़ी तंवर राजपूतो का गांव है यह भी सेना काफी लोग है ! जिसको खेड़ी तलवाना बोलते है !

(49).तलवाना गांव में तंवर राजपूत है यह इतिहासिक सेना में सूरवीरो का गांव है आजादी से पहले आजादी के बाद कोई भी युद्ध हो इस गांव के सूरवीरो ने बलिदान दिया है गांव में 900 परिवार है 2200 सेना में है हर परिवार से दो लोग सेना में है गांव में बिर्गेडियर से लेकर सूबेदार तक काफी अधिकारी है विक्टोरिया कार्स वीर शौर्य चक्र व अन्य से भरा पड़ा है गांव में तीन पीडिया सेना सेवा दे रही अमरसिह पुत्र गणपत सिंह सेना में थे इनके 6 बेटे सेना में है गांव के सरपंच सूबे सिंह है

(50)पौता { तंवर} राजपूतो का गांव है !

(51)बयाल {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(52) नागर चौधरी {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(53).ढाणी ठाकरान {तंवर} राजपूतो का गांव है !

(54)रावता की ढाणी { तंवर} राजपूतो का गांव है !

(55).दन्चौली { तंवर} राजपूतो का गांव है !

(56)दोचाना {सांखला} राजपूतो का गांव है !

(57.)रामबास {सांखला} राजपूतो का गांव है !

(58)खटौटी {सांखला} राजपूतो का गांव है !

(59 )बाधोपुर {सांखला} राजपूतो का गांव है !

(60)जाट गुआना {परमार} राजपूतो का गांव है !

(61).नुणी {परमार} राजपूतो का गांव है !

(62)ढोसी राजपूतो का गांव है !

(.63)धाणोता राजपूतो का गांव है !

(64 )हमीदपुर राजपूतो का गांव है !

(65)जवाहर नगर मलकपुरीया शेखावत राजपूत गोत्र का गांव है यहां के एडवोकेट रोहतास सिंह शेखावत पूर्व विधायक प्रत्याशी महेन्द्रगढ दुसरा स्थान रहा Inld के वरिष्ठ नेता व वर्तमान मे इनके सुपुत्र नरेश सिंह शेखावत हाईकोर्ट चण्डीगढ़ के वरिष्ठ वकील व हरियाणा सरकार के सिनियर AAG है !

(66).जडवा कि ढानी मलकपुरीया शेखावत राजपूतो का गांव है बिजेन्दर सिंह शेखावत आर्मी लेफ्टिडेन्ट, कुलदीप सिंह शेखावत नेवी मास्टर चीफ व उत्तम सिंह शेखावत इसरो साइंटिस्ट है !

(67)हसनपुर बोचरीया{शेखावत} राजपूतो का गांव है !

(68).खैराणी{चौहान} राजपूतो का गांव है !

(69)बुहानी आदलपुर{तवंर} राजपूतो का गांव है !

(70)पथरवा चौहाराजपूतो का गांव है !

नोट :-

त्रृटि के लिए खेद है अगर कोई अन्य जानकरी जैसे वोट आवादी गोत्र या कोई नेता सरपंच आफिसर या कोई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी गांव में है तो फोन या वाट्सप या कॉमेंट्स या मेसेंजर करके बताये हरियाणा के 22 जिलों में 12 जिलों की जानकारी मिल गई है क्यों की पुरे हरियाणा के राजपूत समाज के गावो के बारे में पत्रिका प्रकाशन करनी है आप सभी से जानकारी व सहयोग की उम्मीद करते है ठाकुर अजयपाल सिंह बिघावली जिला पलवल फोन 9255563075