Palwal District (Haryana)

जिला पलवल में राजपूतो के गांव
:writing_hand: By Ajay Pal Thakur

==================================

(1) पलवल शहर में 9 पट्टी राजपूतो की हे लगभग 18 हजार वोट हे अधिकांश खंगारोंत कचवाहा गोत्र के है।upscके पूर्व सदस्य हरेन्द्रपाल राणा करनी सेना के वरिष्ठ नेता कवर संजय सिंह राणा नगर परीषद के 5 मेम्बर सिवनी ठाकुर किरशन ठाकुर वनोद राणा धर्मबीर राणा मार्किट कमेटी के चेयरमेन पलवल से हे !

(2) हथीन कस्बा** में दो पट्टी राजपूतो की हे लगभग 3000 वोट, छोकर जादौन गोत्र के हे ! नगर पालिका के चेयरमेन सुमित राजपूत हे ! 4 अन्य पार्षद भी राजपूत हे ! ठाकुर मगल सिंह रोबिन भाजपा नेता जय सिंह चौहान यही से हे ! वर्ष 2017 upsc एग्जाम में सुमित छोकर पुत्र स्व रविंदर छोकर ने 383 रेक पाकर एक्ससाइज में कमिश्नर की नियुक्ति पाई थी मास्टर रामावतार के दो भतीजे सेना में nda में कमीशन से नियुक्त हुए हे !

(3) हुडीथल राजपूतो का बड़ा गांव हे लगभग 2000 वोट हे यहां से ठाकुर श्यामराज पूर्व में दो बार mla चुनाव bsp लोक दल से लड़े व डाक्टर मुकेश बीजेपी नेता हे ! हथींन हल्का में हे !

(4) बिघावली पलवल जिले का अंतिम गांव हे इसकी जनसख्या 1900 के लगभा हे ! वोट 1300 के लगभग हे ! इस गांव की जमीन पांच गावो में हे 500 बीघा के जमींदार अजित सिंह पुत्र बहादुर सिंह नबरदार यही से हे गांव में दो ias अधिकारी नेपाल सिंह व रघवीर सिंह इसी गांव से हे पूर्व मंत्री सूरजपाल सिंह की ससुराल मौजूदा विधायक कवर संजय सिंह की ननिहाल हे !ठाकुर उदयपाल सिंह उनके मांमा हे व नवीन कुमार उर्फ़ ईस्वर सिंह बीजेपी युवा नेता यही से हे ! ये गांव हथीन हल्का में हे !

(5) स्वामीका एक पौराणिक गांव हे ! यह पर दयाल बाबा का प्रति वर्ष मेला लगता हे ! यह पर राजपूतो के 1500 के लगभग वोट हे तंवर गोत्र के हे ! यह स्वतन्त्रता सेनानी भी हे ! हथीन हल्का में हे !

(6) छायासा गांव में भी राजपूतो के 100 परिवार निवास करते हे 500 के लगभग वोट हे!तंवर गोत्र हे !लोगो पर जमीन काफी हे!पूर्व विधान सभा स्पीकर छात्रर सिंह चौहान की ससुराल हे ! बाकि गांव मेवों का हे ! यह पर गो सेवक दल भी हे!हथीन हल्का में हे !

(7) फिरोजपुर, राजपूत हथीन से लगता हुआ गांव हे ! राजपूतो के 200 परिवार हे छोकर गोत्र के हे !

(8) अवगानपुर पलवल के निकट gt रोड पर बसा राजपतों काफी बड़ा गांव हे 2500 के लगभग वोट हे!पर्थला हल्का में हे !

(9) फिरोजपुर पलवल भी राणा राजपूतो का नगर परिसद से लगता हुआ बड़ा गांव हे इस में भी 2000 वोट हे ! पर्थला हल्का में हे !

(10) पतली गांव भी पलवल से लगा राजपूतो गांव हे इस में 1000 वोट हे !

(11) रायपुर पलवल के नजदीक छोटा सा गांव हे इस 800 वोट राजपूतो के हे !

(12) असावटी पलवल जिले का रावत गोत्र के राजपूतो का बड़ा गांव हे! पर्थला हल्का में आता हे लगभग 6000 वोट हे यहां से mla नयनपाल रावत हे! जो इसी गांव से हे ! हरियाणा वियर हाउसिंग के चेयरमेन हे ! पौराणिक गांव हे! दिल्ली बॉम्बे रेल लाइन पर स्थत रेलवे स्टेशन हे !

(13) बागपुर जमना पर राजपूतो काफी बड़ा गांव हे जिसमे 4000वोट हे इसके साथ लगते काफी छोटे बड़े गांव हे जिनमे राजपूतो की अच्छी खासी तादात हे !

(14) भड़ोली तंवर गोत्र का राजपूतो का बड़ा गांव हे !यह उत्तर प्रदेश की सीमा से लगता होडल खंड में पड़ता हे ! 1500 वोट के लगभग हे! यहां के ठाकुर बाबू सिंह रिटायर तहसीलदार इसी गांव के हे !

(15) लिखी भी होडल खंड में पड़ता यहां पर 200 परिवार राजपूतो के हे !बाकि अन्य जाट हे !

(16) सलडा राजपूतो गांव
(17) भोल्ड़ा
(18) कुलना
(19) **थनथरी व और भी नगला हे!
(20) बलई
(21)भूड़ खेड़ली
(22) शेखपुर

3 Likes