करणी सेना (राजपूत नाम लिए) "राजपूत संगठन" नहीं है?

वैसे तो करणी सेना एक हिंदूवादी तथा आरक्षण विरोधी संगठन है इस पर कोई दो राय नहीं है, इनके पिछले क्रियाकलापों से यह सुनिश्चित होता है । आरक्षण को राजपूत समाज की मुख्य समस्या मानकर इन्होंने हमारे क्षत्रीय समाज का अपने संगठन में अत्यधिक ध्रुवीकरण किया और हमारा समाज ध्रुवीकरित हुआ भी।

तत्पश्चात फिल्म पद्मावत के विरोध के समय यह सेना राजपूत समाज के प्रति केंद्रीकृत स्थापित हो जाती है और यही राष्ट्रीय मीडिया में प्रसारित भी होता है। हालांकि फिल्म पद्मावत क्षत्रियों की भावनाओं को आहत करती थी, जिसके बाद यह विरोध इस सेना के नेतृत्व में आंदोलन की शक्ल लेता है तथा राष्ट्रीय मीडिया में राजपूतों कि छवि उग्रवादी स्थापित की जाती है ।
ऐतिहासिक तथ्यों और दूसरों की पारस्परिक भावनाओं से अनभिज्ञ अन्य समाज के लोगों पर ऐसे प्रसारण का क्या प्रभाव पड़ता है, शायद पाठकों को ज्ञात हो।

अतः यह क्षत्रीय केंद्रित सामाजिक संगठन सिद्ध हो जाता है बिना किसी आकलन के की आरक्षण और हिंदुत्व के मुद्दों में सीधा हमारे समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा

हिन्दू राजपूतों के सनातन धर्म और अपने वीर पूर्वजों लगाव के कारण यह संगठन राजपूत समाज को फिर उन मुद्दों में झोंकता है जिन मुद्दों का सीधा एक राजनैतिक पार्टी से संबंध है, जी हां बीजेपी और उसका संगठन आरएसएस । ज्ञात नहीं की इस संगठन के बड़े अधिकारियों का बीजेपी/आरएसएस की ओर झुकाव मराठी हिंदुत्व के कारण है या कोई व्यक्तिगत राजनैतिक कारण है ।

चूंकि राजपूत पहचान लिए यह देश में जातिगत ऐसा संगठन है जो हमारे सामाजिक मुद्दों को छोड़ उन मुद्दों पर अधिक बल देता है जिसमें हमारे समाज का हित ही नहीं है ,जबकि अन्य समाजों के सामाजिक संगठन (बनिया,खतरी,ब्राह्मण,गुर्जर,जाट,कायस्थ, दलित) इन्हीं तथाकथित राष्ट्रवादी और हिंदुत्व के मुद्दों में अनुपस्थित रहते हैं चाहे वह CAA हो, कंगना राणावत का समर्थन हो,लव जिहाद हो या पाकिस्तान से संबंधित विरोध।

राजपूत नाम लिए यह संगठन अब मराठी ब्राह्मण हिंदुत्व प्रेरित पार्टी को समर्थित हो ही चुका है तो अब यह उनकी राजनैतिक विचारधारा हमारे समाज के मनमस्तिष्क में लेपित करते हैं इसपर कोई दो राय नहीं।

अब यह संगठन यहीं नहीं रुक रहा बल्कि आरएसएस के द्वारा किए जा रहे क्षत्रीयकरण परियोजना का समर्थन भी अब यह समर्थन करने लगा है, ऐसी सांगठनिक शक्ति का क्या लाभ जिस पर पहुंचने की आशंका मात्र हो और अपनी पहचान बेचनी पड़े?

भले ही यह हमारे समाज को स्व समाज में केन्द्रित करे या न करे लेकिन आईडेंटिटी/पहचान पहले ही दूसरी जातियों को सौंपकर सामान्य राजपूतों की पहचान पर किस प्रकार खतरा है आगे देखिए।:point_down:
चूंकि इस संगठन पर नियंत्रण संगठन के प्रमुखों का है अतः वे ही इसके कारक हैं।

खंगार - यह क्षत्रीय नहीं है, दरअसल इनका समाज भी “आरएसएस क्षत्रीयकरण” का शिकार है। फिर भी हाल ही में खेत सिंह खंगार की जयंती के वक्त कुछ करणी सेना के सदस्य अज्ञानवश इन्हें भदौरिया राजपूतों से जोड़कर प्रचारित कर रहे थे। खंगार समाज के कुछ लोग करणी सेना के पदों पर भी हैं। फिर यही खंगार “परिहार” क्षत्रीय वंश का नाम भी उपयोग करते हैं और खुद को चंद्रवंशी प्रचारित करते हैं जबकि भदौरिया और परिहार सूर्यवंशी हैं।

खेत सिंह खंगार की भूमिका को आगामी पृथ्वीराज फिल्म में शामिल करने के लिए अनुरोध करने वाले पूर्व डाकू मलखान खंगार समाज के ही हैं।

अतः एक जाति के क्षत्रीयकरण से एक से अधिक वंश के राजपूतों कि पहचान पर खतरा बनती जा रही है, अन्य समाज का व्यक्ति इन्हें इनके उपनाम से इनके कुक्रत्यों पर भी क्षत्रीय मान ले तो उन्हें क्या फर्क पड़ता है। उदाहरणार्थ शिवराज सिंह के समय हुए व्यापम घोटाले के लिए कोई मीडिया,व्यक्ति या राजनेता “क्षत्रीय समाज” पर तंज कसे तो यह अन्याय की परिकाष्ठा होगी।

लेकिन फिर भी यह क्षत्रीय समाज पर किस प्रकार प्रभाव डालता है आगे पढ़ें -
चूड़ासमा यदुवंशी राजपुत्रों कि एक शाखा जिन्होंने भारतीय इतिहास में मंदिर सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व बलिदान दिए ,
हाल ही में गुजरात के राजकोट में अन्य समाज का एक युवक एक मंदिर कि मूर्ति पर अभद्र प्रदर्शन करता है, इस युवक के उपनाम में चूड़ासमा था।

Source here

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल होता है तथा एक भूतपूर्व भारतीय जन प्रचलित ट्विटर हैंडल द्वारा अपराधी कि पहचान से अनभिज्ञ होते हुए इस पर टिप्पणी की जाति है - “चूड़ासमा”, इनके पूर्वजों ने गुजरात में मंदिर की सुरक्षा के लिए अनेक बलिदान दिए और यहां उनका एक वंशज ।

बाद में युवक कि असली पहचान(दलित,अंबेडकरवादी) होने की पुष्टि होती है।

अतः दूसरी जातियों द्वारा किया गया यह सरनेम अडॉप्शन राजपूतों और राजपूतों के इतिहास को कभी भी कटघरे में भी खड़ा कर सकता है।

एक करणी सेना के सदस्य भी कह रहे थे कि अन्य समाज के व्यक्ति भी करनी सेना के कार्यक्रमों में उपस्थित रहते हैं -

मान लेते हैं वे अपने समाज को लेकर आपके संगठन के समर्थन में उपस्थित होते हैं जो कि उचित है [परंतु बाहर यही राजपूत सरनेम अडॉप्ट करें तो यह तो राजपूतों कि आईडेंटिटी पर तो खतरा है ही और आपके संगठन द्वारा स्वीकार्यता (उनकी नजरों में)]
इसका उदाहरण कोली समाज है

कोली - यह भी क्षत्रीय नहीं हैं लेकिन गुजरात से लेकर उत्तराखंड तक इनका भी छद्म क्षत्रीयकरण किया जा रहा है और इनके लोग करणी सेना के कार्यक्रम में उपस्थित रहते ही हैं और यह मान्यता प्रदान करने जैसा है।

हिंदूवादी क्षत्रीयकरण से प्रभावित अन्य जातियां

लोधी - यह भी क्षत्रीय नहीं है लेकिन कुछ समय पहले से “सिंह राजपूत” सरनेम उपयोग कर रहे हैं। ये भी “राजपूत” सरनेम रख करणी सेना से जुड़े हों क्या पता ? वैसे प्रश्न इन जातियों का क्षत्रीय सरनेम रख करणी सेना में जुड़ने का है।

किरर - मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह स्वघोषित किरर क्षत्रीय महासभा की कार्यकारी अध्यक्ष हैं । क्षत्रीय पहचान पर इससे हमारे समाज को खतरा तो है ही और साथ ही चौहान सरनेम भी अडॉप्ट कर लिया वो अलग । करणी सेना तथा इसके सहयोगी संगठनों का बीजेपी और आरएसएस की ओर झुकाव इसकी स्वीकार्यता तो दे ही रहा है।

कुर्मी - छत्तीसगढ़ के मुख्मंत्री भूपेश भी स्वघोषित कुर्मी क्षत्रीय महासभा के कार्यक्रमों में उपस्थित रह चुके हैं।
https://www.google.com/amp/s/m.patrika.com/amp-news/bhilai-news/cm-bhupesh-baghel-attended-the-annual-session-of-kurmi-samaj-5817362/

आशय है कि ये जातियां केवल अपने-अपने जाति चरित्रों के लिए चिंतित हैं व उन्हीं की मूर्तियां स्थापित करते व जयंतियां मनाते हैं। उदाहरण के लिए जबलपुर - कटनी —सागर -दमोह क्षेत्र में लोधी समाज ने अपने बहुल इलाकों में अवंतीबाई लोधी की कई मूर्तियां स्थापित भी करवा दी हैं ,
जबकि कल्चुरी , ,बुंदेला राजपूतों के शासित क्षेत्र रहे इसी क्षेत्र में उनकी कोई ऐतिहासिक पहचान नहीं।

इसकी अधिकता तो तब होगी जब ये सरनेम अडॉप्ट करने वाली जातियां आपके पूर्वजों के बनवाए गए मंदिरों और किलों में खड़े होकर सीना तान कर बोलेंगे की यह हमारे पूर्वजों ने बनवाया है (गुज्जर तो कर ही रहे हैं) और हमारे समाज के लोग अपने इतिहास से अनभिज्ञ कहीं दूर किसी नौकरी, पेशे,किसानी में व्यस्त रहेंगे क्योंकि हमारे संगठन सामाजिक है ही नहीं और किस विचारधारा में हमारा हित है यह जानते नहीं।

अतः सजग राजपूतों से अनुरोध है कि एक प्रेस कॉन्फ्रंस कर करणी सेना तथा इनके सहयोगी संगठनों से जल्द ही राजपूत समाज का नाम वापस लेकर इसे केवल हिंदूवादी संगठन घोषित करें।

8 Likes